आज ३ नवंबर २०२३ रामकृष्ण मिशन जयपुर परिसर में रेजीनालडी डी देवराज मेमोरियल लेक्चर श्रंखला क्रम में आगंतुक अतिथियों ने छात्र छात्राओं को स्वामी विवेकानंद के विचारो को आज के संदर्भ में प्रकाशित किया। समारोह का प्रारंभ मिशन के सचिव महाराज देवप्रभानंद के संबोधन से हुआ। महाराज जी ने जीवन में वसुधैव कुटुंब की भावना के साथ श्रद्धा और संयम पर विशेष बल दिया। वक्ताओं में अजीत रॉय ने मानव जीवन के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। उनके अनुसार हर मनुष्य को स्वयं के अंदर स्थिति दिव्यसत्त्ता को प्रकाशित करना है।रामकृष्ण मिशन गुड़गांव के राम कृष्ण मिशन के सचिव शंतात्मानंद जी ने स्वामी विवेकानंद के विचारो के संस्मरण से कहा की शिक्षा का अर्थ मनुष्य को पूर्णता प्राप्त कराना है।डॉक्टर सुनील शर्मा ओएसडी एनएमएचपी जयपुर एक मनोचिकित्सक भी है ने अपने सभाषण में तनाव और अवसाद का आपसी संबंध एवं इसके दुष्परिणामों से बचाव और समाधान पर चर्चा की। समारोह के प्रमुख वक्ता डॉक्टर जितेंद कुमार सैनी (आईएएस) मिशन निदेशक एनएचएम जयपुर ने छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने के लिए महत्वपूर्ण प्रयासों पर प्रकाश डाला एवम असफलताओं से निराश होने के स्थान पर अपने अंदर की शक्ति को और जाग्रत करने पर बल दिया।