शैक्षणिक भ्रमण

आज दिनांक 7 मार्च 2025 शुक्रवार को विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी जगतपुरा जयपुर (राजस्थान) के छात्रों ने रामकृष्ण मठ एवं मिशन जयपुर परिसर में शैक्षणिक भ्रमण किया. छात्रों ने ठाकुर मंदिर में दर्शन के बाद रामकृष्ण मिशन जयपुर द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों का अवलोकन किया व लाइब्रेरी में रामकृष्ण मिशन साहित्य की पुस्तकों को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई, इसके बाद सेक्रेटरी महाराज स्वामी देवप्रभानंद जी ने छात्रों को प्रेरणा शब्द बोले व उनकी आध्यात्मिक जिज्ञासा के प्रश्नों का समाधान किया. अंत में छात्रों को, स्वामी जी की एक पुस्तक (व्यक्तित्व का विकास) व प्रसाद स्वरूप फूड पैकेट भेंट किया गया.